Farmer Registry MP मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में एक नई प्रणाली को शुरू किया है इस प्राणली के तहत, किसानों के बैंक खाते, जमीन विवरण, आधार कार्ड, कृषि संबंधित दस्तावेजों को डिजिटल रूप से रजिस्टर करके एक यूनिक आईडी ( किसान आईडी ) बनाई जाएगी। जिसके माध्यम से किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके।

अगर आप भी एक मध्यप्रदेश के निवासी किसान है और इस योजना में रजिस्ट्री करने की इच्छा रखते है तो आपको नीचे बताए गई जानकारी को समझना होगा इस पोस्ट में हमने इस Farmer Registry के बारे विस्तार से बताया है

MP Farmer Registry Kaise Kare

सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा इनकी ऑफिशियल वेबसाइट Farmer Registry हैं जिसे की नीचे दर्शाया गया है

Madhya Pradesh Farmer Registry Website के होम पेज पर आपको लॉगिन करना है नीचे लॉगिन कॉलम में किसान ऑप्शन पर क्लिक करे। अपना मोबाइल नंबर डाले और पासवर्ड डालकर कैप्चर कोड को फिल करके ” लॉग इन करें ” बटन पर क्लिक करें। जैसा की नीचे दर्शाया गया है।

जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा यहां पर आपको किसान का सभी विवरण देखने को मिलेगा जैसे किसान का नाम, जन्म तिथि, पता, पिता का नाम आदि इसके बाद नीचे Register as Farmer बटन पर क्लिक करें।

आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल्स में मोबाइल नंबर फिल करे अगर आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करना है तो आप Yes या No का चयन करे।

आप जो भी मोबाइल नंबर डालेंगे उस पर एक ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी को फिल करे और Verify बटन पर क्लिक करें।

अब यह पर आपको किसान का नाम लोकल भाषा में लिखना है यानिकि हिंदी में अपना नाम और अपने पिता का नाम लिखे नाम आधार कार्ड के नाम से मैच होना चाहिए।

इसके बाद Land Ownership Details में Owner सेलेक्ट करे और Occupation Details में आप दोनो ऑप्शन को टिक करे अगर आप किसी और की खेती करते है तो सिर्फ Agriculture ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

अब अपनी कृषि भूमि का विवरण फिल करना है इसके लिए Fetch Land Details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

आपके सामने एक पॉप शो होगा इसमें आपको अपना राज्य , जिला, तहसील, गांव आदि का चयन करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है इसके बाद अपनी कृषि भूमि की फर्द में को खसरा नंबर है उसे फिल करना है

Survey Number कॉलम में आपको खसरा नंबर और Sub Survey Number कॉलम में 16 अंको का Sub Survey Number फिल करना है Sub Survey Number खसरा नंबर के पास में होता है जमीन की फर्द में ये दोनो नंबर आपको मिल जाएंगे।

इसके बाद आपके सामने उन सभी जमीन मालिक के नाम शो हो जायेंगे जो उस जमीन की फर्द में ऑनलाइन सामिल है। आपको इस नाम का चयन करना है जिस किसान की आप किसान रजिस्ट्री कर रहे है। इसके बाद Verify All Land के ऑप्शन पर क्लिक करें आपकी जमीन वेरिफाई हो जायेगी।

इसके बाद नीचे आएं और Social Registry Details में Family DB ऑप्शन को सेलेक्ट करें इसके बाद Revenue पर टिक करके Farmer Consent को टिक करे और Save बटन पर क्लिक करें। आपका सभी डेट Farmer Registry Website पर Save हो गया है

इसके बाद आपके सामने एक पॉप शो होगा इसमें आपको Proceed to E Sign के ऑप्शन पर क्लिक करना है Ekyc करने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। इसके बिना आप Esign नही कर सकते है।

ऑनलाइन E- Sign करने के लिए किसान का आधार नंबर एंटर करे और Get OTP पर क्लिक करें आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी आयेगा ओटीपी को फिल करके Submit बटन पर क्लिक करें। आपका E-Sign सफलता पूर्वक हो जायेगा।

इस प्रकार आप आसानी से आंध्रप्रदेश फार्मर रजिस्ट्री कर सकते है। फार्मर रजिस्ट्री आप अपने पास के किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी करवा सकते है। जिसके लिए आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज साथ में लेकर जाना है।

Farmer Registry MP

नया उपयोगकर्ता खाता बनाएंयहां क्लिक करें
Login With CSC यहां क्लिक करें
Check Enrollment Status यहां क्लिक करें