
apfr.agristack.gov.in ap: खुद करे आंध्र प्रदेश के किसान फार्मर रजिस्ट्री, मोबाइल के माध्यम से
apfr.agristack.gov.in ap भारत सरकार ने हाल ही में एक पहल की शुरूआत की है जिसे देश के 11 राज्यों में लागू किया है। जिसमे की आंध्र प्रदेश भी सामिल है यानिकि आंध्रप्रदेश के किसानों को भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा सरकार का कहना है की राज्य के वह किसान जो अपनी और दूसरे की जमीन पर खेती किसानी करते है। वह इस पहल में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और योजना का लाभ ले सकते है।
आज इस लेख में हम आपको भारत देश सरकार द्वारा शुरू की गई फार्मर रजिस्ट्री के बारे में बताने वाले है इस लेख में हम सिर्फ आंध्रप्रदेश के किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है इसी के साथ इस पहल से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर भी चर्चा की जायेगी तो आपसे अनुरोध है की संपूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को आखरी तक जरूर पढ़े। जिससे आपको योजना का लाभ लेने में किसी भी प्रकार को समस्या न हो।
apfr.agristack.gov.in ap
योजना का नाम | फार्मर रजिस्ट्री ( किसान आईडी ) |
प्राणली का उद्देश्य | किसानों के डेटा को एकत्र करना |
किसने शुरू की | भारत सरकार ने |
योजना से लाभ | सभी योजनाओं का लाभ |
लाभार्थी | कृषि जमीन मालिक किसान ( 5 अकड़ से कम वाले ) |
ऑफिशियल पोर्टल | apfr.agristack.gov.in ap |
apfr.agristack.gov.in ap क्या है
Andhra Pradesh Farmer Registry ( agristack ) को भारत सरकार द्वारा लागू किया गया है इस पहल के तहत किसानों के डेटा को डिजिटल रूप से रजिस्टर करके किसानों के पहचान आईडी प्रदान करना है इस पहचान आईडी को 12 अंको को जोड़कर बनाया गया है यह एक डिजिटल आईडी के रूप में काम करेगी। जिसके माध्यम से किसान आसानी से किसी भी योजना में आवेदन कर सकेंगे। इसी के साथ किसानों को सरकार की सभी योजनाओं और सब्सिडी अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
Andhra Pradesh Farmer Registry Benefits
- सभी योजनाओं का लाभ: इस आईडी के माध्यम से किसानों को सभी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त होगा।
- वन टाइम सत्यापन: फार्मर रजिस्ट्री में सत्यापन करने बाद आपको किसी भी योजना में बार बार सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।
- जल्दी अप्रूवल: किसानों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जल्दी मिलेगा।
- नौकरी और प्रशिक्षण के अवसर: किसानों को नौकरी और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जायेंगे।
- सरकारी सहायता की पारदर्शिता: सभी सरकारी योजनाओं के वितरण में पारदर्शिता से लाभ मिलेगा। इससे भ्रष्टाचार कम होगा।
AP Farmer Registry Eligibility
- किसान भारत देश के आंध्रप्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक किसान की आयु कम से कम 18 से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक किसान के नाम कृषि योग भूमि होनी चाहिए।
- किसान के पास भारत देश का मान्य आधार कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- बटाईदार किसान भी इस योजना में पात्र है जो किसी और की खेती करते है।
Andhra Pradesh Farmer Registry Documents
- किसान का आधार कार्ड
- किसान के बैंक खाते पासबुक
- किसान का मोबाइल नंबर
- किसान का पारिवारिक प्रमाण पत्र
- किसान की कृषि जमीन की फर्द ( खसरा खतौनी )
- अन्य मोबाइल नंबर
How to create a Farmer Registry account
फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए नीचे बताए स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले फार्मर रजिस्ट्री की ऑफिशियल पोर्टल पर पहुंचे

- इसके बाद होम पेज पर नीचे की साइड में ” नया उपयोगकर्ता खाता बनाएं ” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डाले और कंसर्ट को टिक करके Submit बटन पर क्लिक करें।

- आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड ( OTP ) प्राप्त होगा ओटीपी को एंटर करे और Verify बटन पर क्लिक करें।

- आपके मोबाइल स्क्रीन पर किसान की सभी बेसिक डिटेल्स ऑटोमैटिक फिल होकर आ जायेगी इसके बाद नीचे स्क्रॉल करे।

- मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए स्क्रीन पर कही पर टच करे।
- प्राप्त ओटीपी को फिल करे और Verify बटन पर क्लिक करें

- इसके बाद अपना एक पासवर्ड बनाएं इस पासवर्ड की मदद से आप वेबसाइट में किसी भी टाइम लॉगिन कर सकते है।
- पासवर्ड सेट करने के बाद Create My Account के बटन पर क्लिक करें

- आपकी फोन स्क्रीन पर एक पॉप शो जिसमे लिखा होगा की आपका अकाउंट सफलता बन गया है।
- इसके बाद फिर वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचे।

इस प्रकार आप आसानी से फार्मर रजिस्ट्री का अकाउंट बना सकते है अब इस आईडी और पासवर्ड की मदद से वेबसाइट में कैसे लॉगिन करे इसके बारे में नीचे बताया गया है।
How to login to Farmer Registry website
- वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए होम पेज पर पहुंचे।
- इसके बाद किसान विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना User I’d, Mobile Number, या Email I’d को इंटर करे
- यह आपको वही नंबर या यूजर आईडी डालनी है जो अपने अकाउंट बनाते समय इस्तेमाल की थी। जैसे की मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी।
- इसके बाद ओटीपी या पासवर्ड को दोनो में से किसी एक का चयन करे।
- ओटीपी या पासवर्ड को फिल करके कैप्चर कोड को फिल करें।
- सब डिटेल्स फिल करने के बाद Login बटन पर क्लिक करें

Andhra Pradesh Farmer Registry Process
ऑफिशियल पोर्टल | यहां क्लिक करें |
फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया | यहां क्लिक करें |
स्टेटस कैसे देखें | यहां क्लिक करें |
Login With CSC | यहां क्लिक करें |
निर्देश – किसान रजिस्ट्री एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य किसानों के डेटा को डिजिटल रूप से रजिस्टर करके योजनाओं में पारदर्शिता लाना है इस पहल से सरकार को किसानों की पहचान करने में मदद मिलेगी
Leave a Reply