Rajiv Yuva Vikasam Scheme 2025 Last Date to Apply

Rajiv Yuva Vikasam Scheme 2025 Last Date to Apply: अंतिम तिथि जारी जल्दी करे आवेदन, वरना नही मिलेगा लाभ

Rajiv Yuva Vikasam Scheme 2025 Last Date to Apply युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार एक से बढ़कर एक योजना का संचालन कर रही है इन योजनाओं के माध्यम से युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है आज हम आपको ऐसी ही योजना के बारे में बताने वाले है जिसका नाम ,,Rajiv Yuva Vikasam Scheme ,, रखा गया है इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी पर चर्चा की जायेगी

हम इस लेख में आपको Rajiv Yuva Vikasam Scheme 2025 Last Date to Apply योजना की समस्त जानकारी प्रदान करने जा रहे है जैसे की योजना क्या है, लाभ, उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज, अंतिम तिथि, आवेदन कैसे करें आदि संपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें।

What is Rajiv Yuva Vikasam Scheme?

राजीव युवा विकास योजना को तेलगाना सरकार द्वारा शुरू किया गया है इसी योजना का लाभ सुनिश्चित जाति अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक और एबीसी ईडब्ल्यूएस समुदाय के युवाओं को दिया जाएगा इस योजना के तहत युवाओं को वित्तीय सहायता राशि प्रदान की की जाती है इस योजना को संबंधित निगमों के माध्यम से राज्य के युवाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता और उधमशीलता क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य लागू किया गया है

Rajiv Yuva Vikasam Scheme 2025 Last Date to Apply

आवेदन की अंतिम तिथि05 अप्रैल 2025 तक
पात्र उम्मीदवारों की पहचान प्रक्रिया6 अप्रैल 2025 से 20 मई 2025
जिला स्तरीय वेरिफिकेशन और मंजूरी प्रक्रिया21 मई 2025 से 31 मई 2025 तक
पूरे राज्य में प्रतिबंध जारी तिथि2 जून 2025 से 9 जून 2025 तक

What are the benefits of Yuva scheme?

इकाई लागत राशिकुल सब्सिडीबैंक लोन सहायता दर प्रतिशत
आर्थिक सहायता राशि योजनाएंप्रतिशत
50 हजार की लागत तक100%
50 हजार से 1 लाख इकाई लागत तक90%10%
1 लाख से 2 लाख की इकाई लागत तक80%20%
2 लाख से 4 लाख की इकाई लागत तक70%30%
कमजोर समूह की 1 लाख रुपए की लागत तक90% ईएमएफ के साथ 10%
कुल सब्सिडी100%

What documents are required for Rajiv Yuva Vikasam Scheme?

  • राशन कार्ड (या) आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (तेलंगाना गठन के बाद जारी)
  • स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस (परिवहन क्षेत्र की योजनाओं के लिए)
  • पट्टादार पासबुक (कृषि योजनाओं के लिए)
  • SADAREM प्रमाणपत्र (दिव्यांगजनों के लिए)
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • कमजोर समूह प्रमाणन (मंडल स्तरीय समिति द्वारा प्रमाणित)

Rajiv Yuva Vikasam Scheme Eligibility

  • ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवारों की पारिवारिक वार्षिक आय ₹1,50,000 होनी चाहिए।
  • शहरी क्षेत्र के उम्मीदवारों के वार्षिक आय ₹2,00,000 होनी चाहिए।
  • अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप इस केस में मी सेवा द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए गैर कृषि योजना के उम्मीदवारों की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी कि आवेदक की आयु 2025 में 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के लिए 21 से 60 वर्ष के बीच होने वाली आयु अधिक है

Rajiv Yuva Vikasam Scheme 2025 Apply Process

  • सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर Click here to Application Form For Rajiv Yuva Vikasam Scheme ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड शो होगा जैसा कि नीचे दर्शाया गया है
  • यहां पर आप जिस भी कैटेगरी में आते हैं उसे कैटेगरी के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • वेसिक विवरण : इसके बाद अपना फाइनेंशियल ईयर के विवरण को सेलेक्ट करें यहां अपना आधार कार्ड नंबर नाम आदि के विवरण का चयन करें
  • पता विवरण भरे: इसके बाद अपने पते के विवरण को फिल करें जिसमें अपना राज्य जिला तहसील ग्राम आदि का चयन करना है
  • बैंक विवरण भरे: इसके बाद अपने बैंक विवरण को फिल करें जिसमें आपका अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड और बैंक का नाम होना चाहिए
  • आय विवरण भरे: इसके बाद अपने आय विवरण को फिल करें जिसमें आपकी आए डेढ़ लाख से लेकर 2 लाख के बीच में होनी चाहिए
  • लोन कितना लेना: इसके बाद अपने लोन विवरण को फिल करें आप कितने का लोन लेना चाहते हैं यह जानकारी को भरें
  • जाति विवरण भरे: इसके बाद अपनी जाति विवरण को फिल करें जाति और उपजाति का चयन करें
  • शिक्षा विवरण भरे: इसके बाद अपने शिक्षा विवरण को फिल करें इसमें अपने कितने तक पढ़ाई की है सभी जानकारी को भरें
  • दस्तावेज अपलोड करे: इसके बाद योजना में मांगे सभी संबंधित दस्तावेजों की फोटो कॉपी को अपलोड करें जो की जेपीजी फाइल में होनी चाहिए
  • सबमिट करे: संपूर्ण जानकारी फाइल करने के बाद फॉर्म को एक बार जांच करें इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद फॉर्म की पीडीएफ फाइल को प्रिंट आउट करें
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को ले जाकर संबंधित विभाग में जमा करें
  • इस प्रकार आप आसानी से इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Rajiv Yuva Vikasam Scheme 2025 Official Website

वेबसाइट होम पेजयहां क्लिक करें
योजना में आवेदन करेंयहां क्लिक करें

हमने इस लेख में आपको राजीव युवा पिकासो योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है जो युवाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी इस योजना को खास युवाओं के लिए लागू किया गया है इस योजना से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई पीडीएफ को डाउनलोड करें या फिर उनके अधिकारी वेबसाइट पर विकसित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *